Tuesday, January 3, 2012

मैथिली फ़ायरफ़ॉक्स समीक्षा कार्यशाला का आयोजन

फ़ायरफ़ॉक्स एक जाना-माना ब्राउज़र है और इंटरनेट का उपयोग करने वाली तीस प्रतिशत से अधिक आबादी इस ब्राउज़र का उपयोग करती है। गौरव की बात यह है कि यह कंप्यूटर अनुप्रयोग (एप्लीकेशन) अब मैथिली भाषा में भी उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि मैथिली में संपूर्ण कंप्यूटर सहित इस प्रसिद्ध ब्राउज़र को मैथिली जनसमूह के उपयोग के लिए एक स्वैच्छिक समूह द्वारा तैयार किया गया है।

इस कंप्यूटर अनुप्रयोग की समीक्षा कार्यशाला 4 जनवरी को टी.पी. कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित की जा रही है। 11 बजे पूर्वाह्न से शुरू होने वाली इस कार्यशाला का उद्घाटन डा. अंजनी कुमार सिंह, प्रभारी कुलपति, बी. एन. एम. यू करेंगे। कार्यशाला के मुख्य अतिथि डा. राजाराम प्रसाद, मैथिली स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष सह संकायाध्यक्ष, मानविकी होंगे। विशिष्ट अतिथि-द्वय के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे - पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. के. पी. यादव एवं महाराजा हरिवल्लभ मेमोरियल महाविद्यालय सोनबर्षा की प्रधानाचार्या डा. लालपरी देवी। स्वागताध्यक्ष होंगे टी.पी.कॉलेज के प्रधानाध्यापक डा. आर. के. पी रमण। ज्ञान-विज्ञान समिति, बिहार, पटना के पूर्व महासचिव प्रो. सच्चिदानंद इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन ज्ञान-विज्ञान समिति, मधेपुरा के अध्यक्ष श्री हरिनंदन यादव करेंगे।

इस अवसर पर इस अनुप्रयोग का प्रदर्शन आम लोगों के समक्ष किया जाएगा और इस अनुप्रयोग पर लोगों की राय ली जाएगी। इस अऩुप्रयोग में मैथिली के लिए विशेष रूप से तैयार फ़्यूल शब्दावली का उपयोग किया गया है। कार्यक्रम में इस अनुप्रयोग को मैथिली में विकसित करने वाले डेवलेपर भी मौजूद रहेंगे जो इस अनुप्रयोग से जुड़ी चीजें बताएँगे।